

शुक्रवार के दिन मुहर्रम को लेकर अंचलाधिकारी गाँवो का भर्मण के दौरान नवोदय विद्यालय के समीप पहुँचे रास्ते को लेकर चल रहे अवरुद्ध के कारण ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया। डोभी प्रखंड के बजौरा शिवरतीपुर गांव के नदी किनारे निर्माणाधीन नवोदय विद्यालय से ग्रामीणों का आने जाने का रास्ता अवरुद्ध हो रहा है । रास्ते को लेकर शुक्रवार के दिन डोभी अंचलाधिकारी राजेश कुमार सिन्हा को ग्रामीणों ने घेराव किया । ग्रामीणों ने अपनी समस्या बताया कि दोनों गाँवो के नदी किनारे बन रहे नवोदय विद्यालय को लेकर श्मशान घाट जाने का रास्ता नही देने के कारण दोनों गाँवो के लोगों को श्मशान घाट जाने का पथ पुर्णतः बंद हो जायेगा और विद्यलय के समीप कई किसानों का रैयती जमीन भी है । अपने जमीन पर जाने के लिए रास्ते का अवरुद्ध हो रहा है । इसको लेकर ग्रामीण डोभी अंचलाधिकारी से मांग किया है की नवोदय विद्यालय बनने पर हम ग्रामीणों की कोई रोक नही है । परंतु मुझे श्मशान घाट आने – जाने के लिए रास्ता उपलब्ध कराया जाए । मालूम हो कि बजौरा गढ़ बहुत पुराना है यहां घनी आबादी है । यहां के लोगो का श्मशान घाट जाने का मुख्य रास्ता यही है । ज्ञात हो कि शुक्रवार के दिन मुहर्रम को लेकर अंचलाधिकारी गाँवो का भर्मण के दौरान नवोदय विद्यालय के समीप पहुँचे तभी ग्रामीण उन्हें घेर लिया और अपनी समस्या मूलक बात रखा । ततपश्चात अंचलाधिकारी ने रास्ते को लेकर बोले बीस फिट रास्ते को लेकर लिए वरीय पदाधिकारी को सूचित करेंगे , परंतु ग्रमीण तीस फिट रास्ते की चौड़ाई को लेकर अड़े है । वही ग्रामीण खिलाड़ी में भी खेल का मैदान अवरूद्ध होने से नाराजगी है ।
रिपोर्ट – रविन्द्र कुमार ,डोभी