

रविभूषण सिन्हा, वजीरगंज(गया) ; प्रखंड क्षेत्र के तरवां भलुआही मोड़ से डुमरामा सड़क की मरम्मत का कार्य मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ अनुरक्षण कार्यक्रम के तहत चल रहा है । गुरुवार को डुमरामा के निकट कालीकरण किया गया था जिस पर शुक्रवार को जब वहां के ग्रामीण पैदल चलने लगे तो पक्की किया गया सड़क अपने आप उखड़ने लगा इसे देख ग्रामीण आश्चर्य में पड़ गए ,और सड़क के अन्य जगहों पर काम की गुणवत्ता देखने लगे तो चौंकाने वाला परिणाम मिला । बच्चे अपने हाथों से सड़क की छरियां को आसानी से उठा ले रहे थे ।अब तो क्या था , ग्रामीण आक्रोशित हो गए और कार्य में लगे एजेंसी के कर्मचारियों को काम रोक कर पहले स्थल पर गुणवत्तापूर्ण सामग्री उपलब्ध कराने की मांग करने लगे। लेकिन इनकी बातों का कोई असर एजेंसी वालों पर नहीं पड़ी और उसी तरीके से काम चलता रहा ।फिर मामला भासपा नेता चितरंजन कुमार उर्फ चिंटू भैया के संज्ञान में दिया गया ,इसके बाद उन्होंने कड़ा विरोध किया । चिंटू भैया ने सीधे जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर काम के गुणवत्ता की जांच कराने की मांग करने की बात कही है । उन्होंने यह भी कहा है कि ,यदि इस घटिया निर्माण कार्य को रद्द कर फिर से गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं कराया गया तो सड़क के लिए सड़क पर तीव्र आंदोलन होगा ग्रामीण हारून रशीद, मोहम्मद इकराम , मोहम्मद इफ्तिखार ने बताया कि हम लोगों को आज पैदल चलने से जब रोड का पीच उखड़ रहा है ,तो यह कितने दिन तक टिकाऊ हो सकता है । इससे बेहतर है कि निर्माण कार्य नहीं कराया जाए ।