ग्रामीणों ने कहा पुलिस की मिलीभगत से शराब की दर्जनों भट्ठियां जंगल में है कायम

गया जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र डुमरिया प्रखंड अंतर्गत मैगरा थाना क्षेत्र के सेवरा सीआरपीएफ कैंप के बगल में महुआ शराब की दर्जनों भट्ठियां संचालित हो रही है। इन दिनों इससे संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो के बारे बताया जा रहा है कि ये शराब की भट्टियां सीआरपीएफ कैंप के समीप ही संचालित है। हालांकि मगध लाइव इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। वहीं इसको लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया है कि यह थाना की पुलिस कि मिलीभगत से दर्जनों शराब की भट्ठियां संचालित है।
रिपोर्ट – दिवाकर मिश्रा ,डुमरिया