वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

गया जिले के विष्णुपद थाना क्षेत्र के पंतनगर, रामभजन आईटीआई के पास रहने वाला एटीएम चोर पटना जिले के फतुहा थाना पुलिस द्वारा पकड़ा गया है। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि पकड़ा गया एटीएम चोर के पास से कई एटीएम भी बरामद हुआ है। जिसका नाम रत्नेश कुमार सिन्हा उर्फ धीरज कुमार सिन्हा है। जिसके पिता का नाम स्वर्गीय निर्मल प्रसाद है। चर्चा है कि गया के मुफस्सिल थाना में दर्ज एक गोलीकांड में भी इसके विरुद्ध कांड दर्ज है। गिरफ्तार आरोपी से फतुहा थाना की पुलिस पूछताछ कर रही है।