
फतेहपुर प्रखंड क्षेत्र के गुरपा स्थित कोड़या गांव में सशस्त्र सीमा बल 29वी वाहिनी के कमांडेंट श्री हरे कृष्ण गुप्ता के दिशा निर्देश में 26वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल रांची के श्री जयंत कुमार शर्मा (कमान्डेट पशु चिकित्सक)के अगुवाई में पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे गुरपा तथा आसपास के गांव ,ग्राम विजय नगर , तिलनी एवम झगराही के सैकड़ो ग्रामीण जनता इस पशु चिकित्सा शिविर कार्यक्रम का लाभ उठाएं इस दौरान 175 मवेशियों का ईलाज व दवाई दिया गया।
वही इस मौके पर उपस्थित कम्पनी कमांडर अनिल कुमार वर्मा और दक्षिणी लोधवे के पंचायत मुखिया संजय शर्मा ,पंचायत समिति प्रेम कुमार, छात्रधारी यादव उर्फ़ नेताजी, अजय यादव द्वारा फूलों का गुलदस्ता देकर कमांडेंट श्री जयंत कुमार शर्मा (कमाडेंट पशु चिकित्सक) का स्वागत किया । कमांडेंट महोदय ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि एसएसबी 29वी वाहिनी इस तरह के सामाजिक कल्याणकारी कार्यक्रम का आयोजन समय-समय पर करते रहती है जिससे जरूरतमंद लोगों को लाभ मिलता रहे।
रिपोर्ट – संतोष सिंह ,फतेहपुर