87 वीं राज्यस्तरीय जूनियर और सीनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में गया का रहा जलवा

बिहार एथलेटिक्स संघ एवं मुजफ्फरपुर जिला एथलेटिक्स संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 87 वी बिहार राज्यस्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता मे गया जिला के खिलाड़ियों का जलवा रहा। अंडर 14 बालिका वर्ग में प्रतिज्ञा कुमारी शॉट पुट गोल्ड, अंडर 16 बालिका वर्ग में समृद्धि शर्मा शॉट पुट -गोल्ड ,अंडर 16 बालिका वर्ग में अलीशा राज 100 मीटर सिल्वर लॉन्ग जंप सिल्वर मेडल अमृता कुमारी हाई जंप सिल्वर मेडल ,अंडर 16 बालक -जैवलिन-कांस्य पदक ,अंडर 18 बालिका देलीसा 1500-मीटर गोल्ड मेडल 3000 मीटर सिल्वर मेडल, ज्योति कुमारी 100 मीटर गोल्ड 200 मीटर सिल्वर, अमृता लॉन्ग जंप सिल्वर, अंडर 18 बालक मोहम्मद अबूजर लॉन्ग जंप कांस्य पदक, अंडर 20 बालक वेद प्रकाश 100 मीटर गोल्ड, सागर राज 200 मीटर कांस्य पदक, पुरुष वर्ग आनंद मोहन 100 मीटर ब्रोंज मेडल 200 मीटर सिल्वर मेडल, बालक अंडर-18 मेडली मे सुधीर कुमार ,कुमार विक्रम सिंह, विशाल कुमार और रिहान खान ने सिल्वर मेडल हासिल करके गया जिला का मान और सम्मान बढ़ाया।

विजेता खिलाड़ियों को गया जिला एथलेटिक संघ एवं गया जिला ओलंपिक संघ की ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं। संघ के डॉक्टर फरासत हुसैन ,मोती करीमी, जितेंद्र कुमार, एथलेटिक कोच अभिषेक कुमार झा, टीम कप्तान विशाल सिंह और खेल जगत से जुड़े अनेकों खेल प्रेमियों ने हर्ष जाहिर किया है। इस बात की जानकारी गया जिला एथलेटिक संघ के सचिव एवं गया जिला ओलंपिक संघ के संयुक्त सचिव जितेंद्र कुमार ने देते हुए नेशनल एथलेटिक प्रतियोगिता के लिए चयनित खिलाड़ियों को जीत की अग्रिम बधाई दी एवं खेल के प्रति उनकी निष्ठा एवं शौर्य की सराहना की। उन्होंने कहा गया जिला एथलेटिक संघ आगे भी खिलाड़ियों को इसी प्रकार प्रोत्साहित करते रहेगा।
वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल