वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

आज भी गया कॉटन मिल बालाजी नगर की जमीन की खरीद बिक्री जारी है। पहले फेज से लेकर तीसरे फेज में खाली पड़े भूखंड को खरीदने वाले दलालों के संपर्क में हैं। इधर जानकारी प्राप्त हुई है कि NLBD के स्थानीय मैनेजर सुशील सराफ इन दिनों गया में हैं। जिसकी जानकारी शिकायत करने वाले लोगों तक पहुंच गई है। बालाजी नगर की जमीन की बिक्री व खरीदगी के लिए श्री सराफ के गया आगमन की सूचना सरकार तक भी पहुंच गई है। गुरुवार को इस बात से उन्हें दूरभाष पर भी अवगत करा दिया गया है। वहीं पिछले दिनों अपर सहायक निबंधन महानिरीक्षक के यहाँ जांच/सुनवाई के लिए गए पूर्व मुखिया रवींद्र यादव ने बताया कि गुरुवार को वे जिला अवर निबंधन पदाधिकारी से मिलने उनके कार्यालय पहुंचे और सारी बातों से उन्हें अवगत कराया। श्री यादव ने बताया कि निबंधन पदाधिकारी ने उन्हें आश्वस्त किया कि उनके द्वारा की गई शिकायत और अबतक इस संबंध में हुई जांच की प्रगति से संबंधित फ़ाइल के साथ डीएम से मिलकर उनसे आगे का मार्गदर्शन प्राप्त करेंगे। इधर बताया गया कि कार्यालय द्वारा नगर अंचल के सीओ(अंचलाधिकारी) को फिर एकबार स्मारित पत्र भेजकर उनसे जवाब देने को कहा गया है। पूर्व मुखिया श्री यादव ने उक्त जानकारी देते हुए कहा कि बिहार सरकार के निबंधन विभाग के प्रधान सचिव केके पाठक के निर्देश पर जांच में अब तेजी आएगी। उन्होंने बताया कि बालाजी नगर कॉटन मिल की जमीन की बिक्री पर रोक लगाने की मांग प्रधान सचिव और डीएम से की जाएगी ताकि आम जनता को यहां की जमीन की खरीद बिक्री के बाद किसी तरह की परेशानी नहीं हो। बता दें श्री यादव के अलावा बालाजी नगर के निवासियों ने यहां की जमीन की खरीद बिक्री में हुई कथित अनियमितता की लिखित शिकायत शीर्ष अधिकारियों से करते हुए इसकी निष्पक्ष जांच और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करते आ रहे हैं।