वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

गया-डीडीयू रेलखंड पर करीमगंज मोहल्ले के पास सोमवार की सुबह जिस व्यक्ति की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हो गई थी। उसकी पहचान कर ली गई है। magadhlive ने इस खबर को सबसे पहले ब्रेकिंग न्यूज़ दी थी। रेलवे सुरक्षा बल और रेल पुलिस के संयुक्त प्रयास से मृतक की पहचान के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया। गया जंक्शन के C केबिन के पास पोल संख्या 471/ 07-09 डाउन मेन लाइन पटरी के पास से बरामद शव की पहचान विकास तिवारी उम्र -16 बर्ष पिता- संतोष तिवारी ग्राम- बासुपुर, थाना – लालगंज, जिला उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। बताया गया कि डायवर्टेड ट्रेन नंबर 13006 पंजाब मेल एक्सप्रेस से गिरने के कारण कमर से दो हिस्से में कटकर मृत्यु हुई है। इस संदर्भ में रेल थाना यूडी (अप्राकृतिक मौत) कांड संख्या- 33/2022 अंकित किया गया है। बताया गया कि घटना सुबह करीब 6 बजे के बाद की है। रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस पदाधिकारी को घटनास्थल से शव को बरामद कर आगे की कार्रवाई की गई है।