वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

हावड़ा-नई दिल्ली ग्रैंडकॉर्ड रेलखंड के गुरपा स्टेशन के पास बुधवार की सुबह एक मालगाड़ी के इंजन का ब्रेक फेल कर जाने के कारण धनबाद रेल मंडल अंतर्गत एक बड़ा हादसा हुआ। शुक्र माने की सवारी गाड़ी नहीं थी, नहीं जानमाल का नुकसान काफी हो जाता। कोडरमा की तरफ से गया की तरफ आ रही कोयला लदी मालगाड़ी का इंजन का ब्रेक फेल कर गया। इसके बाद ट्रेन इस घाटी सेक्शन में रॉल करने(लुढ़कने) लगी। रेलवे प्रशासन के हाथ पांव फूलने लगे। घटना के बाद एहतियात बरतते हुए इस ग्रैंडकॉर्ड रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया और ढल रही ट्रेन को किसी तरह रोकने के उपाय किये जाने लगे थे, लेकिन गुरपा स्टेशन के पास मालगाड़ी के करीब 20 डिब्बे बेपटरी होकर इधर उधर गिर गए। करीब 50 से अधिक डिब्बे क्षतिग्रस्त होने की खबर है। ट्रैक्शन के पोल और तार आदि भी टूट पड़े हैं। रेल प्रशासन इस हादसे के बाद राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई है। खबर लिखे जाने तक नई दिल्ली-हावड़ा ग्रैंडकॉर्ड रेलखंड पर गया-धनबाद स्टेशन के बीच परिचालन बाधित है।