
टिकारी संवाददाता: मउ ओपी अंतर्गत संडा स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में बीती रात चोरी का असफल प्रयास किया गया। खिड़की तोड़कर शाखा परिसर में चोर घुस गया और लगभग 20 मिनट तक काउंटरों को खंगालते रहा। कुछ हांथ नही लगने पर पुनः बाहर निकल गया। पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया। प्राथमिक जांच में सामान व नगदी सुरक्षित पाया गया है। सुबह ग्रामीणों ने खिड़की टूटे होने पर चोरी की आशंका के मद्देनजर घटना की सूचना शाखा प्रबंधक एवं मउ ओपी की पुलिस को दी गई। जिसके बाद ओपी अध्यक्ष रंजन चौधरी दल बल के साथ घटना स्थल पहुंचे और शाखा प्रबंधक की मदद से बैंक में लगे सीसीटीवी का फुटेज खंगाला।

जिसमे एक चोर मुंह झांक कर हाथ में ग्लब्स पहन अंदर घुसा था और लगभग 20 मिनट तक सभी काउंटर को खंगालता रहा और फिर बाहर निकल गया। शाखा प्रबंधक सुबोध कुमार द्वारा प्राथमिक जांच में नगदी व अन्य जरूरी सामान सुरक्षित पाया गया है। इधर घटना की सूचना पर पहुंचे डीएसपी गुलशन कुमार के निर्देश पर गया से स्वान दस्ता भी आया। लेकिन चोर का सुराग नही मिला। पुलिस चोर की तलाश में जुट गई है। घटना के संबंध में शाखा प्रबंधक के लिखित शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है।