
अजीत कुमार , बेलागंज
अज्ञात चोरों ने स्थानीय क्षेत्र के पाईं विगहा बाजार के एक सींमेट दुकान में छत के सहारे प्रवेश कर 30 हजार नगदी सहित लगभग एक लाख रूपये का सामान की चोरी कर लिया।
प्रखंड के पाई बिगहा बाजार में चोरों ने दुकान के अंदर घुसकर तीस हजार नगद सहित लगभग साठ हजार से अधिक की संपति पर हाथ साफ कर दिया। वहीं चोरों ने दुकान के बाहर खड़े ट्रैक्टर, ऑटो और स्कूली वाहन का बैटरी खोलकर ले भागने में सफल हो गया। जिसका कीमत भी लगभग पच्चास से साठ हजार आंका जा रहा है। पीड़ित दुकानदार ने पाईबिगहा ओपी में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।पीड़ित दुकानदार उपेंद्र कुमार ने बताया कि रविवार की शाम दुकान बंद कर अपने घर चला गया था। हमेशा की तरह ट्रैक्टर,ऑटो और एक स्कूली वाहन दुकान के सामने खड़ा था। सुबह जब दुकान का ताला खोला तो अंदर की स्थिति अस्त व्यस्त पाया। काउंटर का ताला टूटा हुआ था।सीमेंट में मिलाने वाला केमिकल सहित कई समान गायब था।गल्ला में रखा तीस हजार नगद भी चोरी हो गई। घटना के संबंध में ओपी अध्यक्ष श्रीराम सिंह ने बताया कि पीड़ित दुकानदार द्वारा लिखित रूप से घटना की जानकारी दी गई है। पुलिस घटना की तहकिकात में जुट गई है।