
कोंच। स्थानीय कोंच थाना क्षेत्र के डुमरा मोड़ के पास सैलून की गुमटी को अज्ञात लोगों ने जलाकर राख कर दिया जिसे लेकर रविवार को थाना में एक आवेदन दिया गया है। दिए गए आवेदन में बताया गया है कि डबुर पंचायत के ग्राम बथानी निवासी सुभाष ठाकुर पिता बजरंगी ठाकुर का डुमरा मोड़ के पास एक सैलून गुमटी में था जिसे शनिवार की रात अज्ञात लोगों ने जलाकर राख कर दिया जिससे हज़ारों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। घटना की जानकारी सुबह में हुई तो कोंच पुलिस को आवेदन दिया गया है और अज्ञात लोगों पर कार्रवाई की मांग की गई है।
रिपोर्ट – महताब अंसारी ,कोंच