रिपोर्ट – संतोष कुमार सिंह ,फतेहपुर संवाददाता
गया जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां थाना क्षेत्र के गुरीसर्वे गांव में एक युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल युवक का नाम लालू कुमार पिता भुनेश्वर यादव ग्राम गुरीसर्वे का रहने वाला बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार युवक पहाड़पुर से गुरी सर्वे अपने घर जा रहा था तभी रास्ते में घात लगाए अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर घायल कर दिया। गनीमत रही की गोली युवक के पैर में लगी।
वहीं घायल युवक को फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य में भर्ती कराया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया गया है। फतेहपुर थाना अध्यक्ष श्यामसुंदर पासवान ने बताया कि घटना की सूचना मिली है मौके पर पुलिस बल पहुंचकर जांच में जुट गई है। उन्होंने बताया की घटना की लिखित आवेदन फतेहपुर थाने में नहीं दिया गया है।