
परैया प्रखंड स्थित विद्या इंटरनेशनल विद्यालय के निदेशक शंकर प्रसाद के द्वारा चार जिलों में गया, जहानाबाद, औरंगाबाद, अरवल चारो जिला में प्रखंड व ग्रामीण इलाकों में बेरोजगारी को देखते हुए महिलाओं व युवा वर्ग के बच्चों को रोजगार प्रेरित हेतू प्रशिक्षण केन्द्र चलाया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में सिलाई प्रशिक्षण ,कंप्यूटर प्रशिक्षण, प्रिंटिंग प्रशिक्षण, ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण, सभी केंद्रों पर ट्रस्ट के तहत निःशुल्क निबंधन कराया जा रहा है। फाउंडेशन के प्रशिक्षण प्राप्त होने के बाद संस्थापक के द्वारा सर्टिफिकेट भी दिया जाता है। आज विद्यालय के प्राचार्य शंकर प्रसाद के द्वारा सभी बच्चों को विद्यालय प्रांगण में हैंड क्रॉफ्ट कराया गया। वही बच्चों को प्राचार्य के द्वारा प्रसस्ति पत्र देकर समानित किया गया। ट्रस्ट अध्यक्ष शंकर कुमार सह सचिव तारा कुमारी ने बताया कि इन चार जिलों लगभग 250 सौ सिलाई,कंप्यूटर, ब्यूटीशियन, इत्यादि प्रशिक्षण केंद्रों को निशुल्क ट्रस्ट के अंतर्गत निबंधन कराया जा रहा है एवं सहयोग जरूरत बस्तुएं भी निशुल्क सभी केन्द्रों को दिया जा रहा है। ताकि सभी बच्चे प्रशिक्षण ले सकें व रोजगार पा सकें।
रिपोर्ट – सहजानंद सरस्वती ,