रिपोर्ट – समर राठौर ,फतेहपुर संवाददाता

फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत कैंप लगाया गया, जिसमें कुल 205 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। मौके पर मौजूद रहे प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि गर्भवती महिलाओं के जांच के बाद कोविड- वैक्सीन लगाने के लिए भी टीम बनाई गई थी जिसमें 112 गर्भवती महिलाओं को वैक्सिन दिया गया।

जबकि कुछ गर्भवती महिला पहले वैक्सीन लगवा चुकी थी। कैंप में गर्भवती महिला के लिए हाइट , वजन ,ब्लड प्रेशर , एचआईवी , और ब्लड ग्रुप जांच किया गया साथ ही सभी गर्भवती महिलाओं को आयरन, विटामिन तथा कैल्शियम की गोली दी गई ।

मौके पर मौजूद रहे डॉक्टर अखलाखुर रहमान ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ सुरक्षा योजना के तहत हरेक महीने 9 तारीख को यह कैंप लगाया जाता है। लेकिन इस बार छठ त्यौहार के कारण 13 तारीख को कैंप लगाया गया। उस मौके पर डॉ. मुमताज, डॉ.जाहिद अख्तर, जीएनएम स्मिता कुमारी, जीएनएम शकुंतला कुमारी, फार्मासिस्ट विवेकानंद महतो सहित अन्य स्वास्थ कर्मी मौजूद रहे।