
गया जिला के बाराचट्टी थाना अंतर्गत काहुदाग बनागाह के निकट गोखुला नदी के किनारे, गया जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह के आदेशानुसार मद्य निषेध अधिनियम 2016 के तहत जप्त किए गए अवैध विदेशी एवं देशी शराब पर बुलडोजर चलाया गया। जप्त किए गए अवैध शराब तकरीबन 7191 लीटर बताइए जा रही है ।यह जानकारी मद्य निषेध विभाग के सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश ने प्रेस को बताये उन्होंने कहा कि झारखंड प्रदेश से अवैध शराब लाए जाने वाले उत्पाद विभाग एवं पुलिस विभाग के द्वारा जप्त किए गए शराब को लगातार गया जिले के बाराचट्टी काहुदाग वन विभाग के निकट नष्ट किया जाता है। इस मौके पर उपस्थित मजिस्ट्रेट प्रमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नागेंद्र सिंह, बाराचट्टी अंचलाधिकारी कैलाश महतो, मध निषेध गया निरीक्षक अरविंद प्रसाद, देशमनी प्रसाद, डोभी चेक पोस्ट मघ निषेध निरीक्षक दीपक कुमार सिंह ,अवर निरीक्षक शैलेंद्र आजाद, सहायक अवर निरीक्षक नागो लकड़ा, तकरीबन 20 पुलिस थाना के पुलिस उपस्थित होकर शराब विनष्टिकरण में भाग लिए।
रिपोर्ट – राहुल नयन ,बाराचट्टी