रिपोर्ट – वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

कोरोना के तीसरी लहर में इसके संक्रमण का चेन तोड़ने के लिए गया नगर निगम गंभीर है। लगातार विशेष सैनिटाइजेशन अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार को मेयर वीरेन्द्र कुमार, डिप्टी मेयर अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव सहित पार्षद कामनी कुमारी (52) व वीणा देवी (50) के नेतृत्व में तीन वार्डों के घर-घर में घूमकर सैनिटाइजेशन का कार्य कराया गया। इस दौरान उक्त क्षेत्रों के आम नागरिकों के बीच मास्क भी वितरण किया गया। डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि कोरोना से बचने का एकमात्र उपाय सावधानी ही है। कोरोना वायरस के संक्रमण को सिर्फ सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क के प्रयोग तथा सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन कर ही रोका जा सकता है। आवश्यक है कि सभी मास्क का प्रयोग करें। मास्क भी उपलब्ध कराया जा रहा है। इस कार्यक्रम के दौरान वार्ड संख्या 52 पहुंचने पर मेयर-डिप्टी मेयर सहित निगम कर्मचारियों का स्वागत क्षेत्र के वार्ड 52 पार्षद कामनी कुमारी व स्थानीय नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर किया। इस मौके पर पार्षद प्रतिनिधि मोहन यादव, सुधीर कुमार, पार्षद धर्मेंद्र कुमार, डिम्पल कुमार, नोडल पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिन्हा, दिनकर प्रसाद, सफाई निरीक्षक चंद्रमोहन, मुख्य सफाई निरीक्षक सत्येंद्र नारायण प्रसाद सहित अन्य मौजूद थे।