फतेहपुर से समर राठौर की रिपोर्ट

फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से कोरोना महाअभियान के तहत फतेहपुर प्रखंड के 43 क्षेत्रों में कोरोना वैक्सिंन के लिए टीम बनाई गई थी। जिसमें कुल 4052 लोगों को कोरोना का वैक्सीन लगा , जिसमें 18+ उम्र वालों को 1748 लोगों को पहली डोज और 212 लोगों को दूसरी डोज लगाया गया । वही 45+ उम्र वालों को पहली डोज 1168 लोगों को दी गई और दूसरी डोज 260 लोगों को लगाया गया । वही 60+ उम्र वालों को 562 लोगों को पहला डोज और 102 लोगों को दूसरा डोज लगाया गया। कोविड-पोर्टल पर शत प्रतिशत डाटा अपलोड हो इसके लिए फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ अशोक कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी और स्वास्थ्य प्रबंधक खुद से मॉनिटरिंग कर रहे थे । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी ने बताया कि रविवार को महाअभियान के तहत बचे हुए लोगों को कोविड-का वैक्सीन लगाना था साथ ही जिन व्यक्ति का दूसरा रोज का समय पूरा हो गया था उन्हें भी चिन्हित कर दूसरा डोज देना था जिसमें कुल 4052 लोगों को करोना का वैक्सीन लगाया गया