वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल


शनिवार चैत्र पूर्णिमा के शुभ अवसर पर संध्या 6 बजे फल्गु सेवा समिति के बैनर तले अध्यक्ष मुन्ना लाल पाठक धोकडी की अध्यक्षता में देवघाट स्थान विष्णुपद पर पांच निपुण गयापाल ब्राह्मणों रंगनाथ बिठल ,अश्विनी गायब ,मानस भैया , किशोर गुर्दा के द्वारा भव्य फल्गु महाआरती किया गया। इसकी जानकारी मिडिया प्रभारी छोटू बारिक ने देते हुए कहा कि हिन्दू धर्म मे धार्मिक दृष्टिकोण से चैत्र मास को विशेष स्थान प्राप्त है। चैत्र पूर्णिमा पर भगवान नारायण क्षीरसागर में निवास करते है ,यह पवित्र फल्गु नदी के रूप स्वयं गदाधर नारायण द्रव्य रूप में अवस्थित है। पूर्णिमा के दिन श्रीफल्गु नदी में स्नान पूजन ,यजन भजन ,कीर्तन आरती करने से कोटि गौदान करने का फल प्राप्त होता है ,सम्पूर्ण भारतवर्ष के कल्याण हो इसी उद्देश्य से यह महाआरती निरंतर की जा रही है। महाआरती को भव्य व सफल बनाने में गौतम गायब ,रामनाथ बिठल ,शम्भू गुर्दा , गोपी धोकड़ी माधव धोकडी ,आनंद बारीक चेतन गायब बाबू गुर्दा व अन्य कई लोगो का महत्त्वपूर्ण सहयोग रहा ।
इस आयोजन के उपरांत महाप्रसाद का भी वितरण किया गया ।