समाहरणालय सभाकक्ष में शिक्षा विभाग के तमाम पदाधिकारियों के साथ डीएम ने बैठक कर दिए और भी कई निर्देश
वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल
ज़िला पदाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने समाहरणालय सभाकक्ष में शिक्षा विभाग के तमाम पदाधिकारियों के साथ बैठक किया। बैठक में जिला पदाधिकारी ने तमाम प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी तथा जिलास्तरीय शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि सुदूरवर्ती विद्यालयों तथा नक्सल प्रभावित क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों पर विशेष नजर रखें। जहां हर हाल में शिक्षक उपस्थित रहें। किसी भी हाल में एक दिन भी मध्यान भोजन (एमडीएम) बंद ना रहे। प्रधानाध्यापक उपस्थित रहें और पढ़ाई नियमित रूप से चले। डीएम श्री त्यागराजन ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को अपने अपने क्षेत्र के विद्यालयों के नियमित रूप से जांच करते रहने का निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हाई स्कूल में एडमिशन के नाम पर अवैध राशि वसूल की जाती है। इन सभी चीजों पर निगरानी रखते हुए संबंधित शिक्षक अथवा प्रधानाध्यापक पर कठोर कार्रवाई करें।

उन्होंने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि बिना किसी ठोस कारण के किसी भी शिक्षक को किसी अन्य विभाग अथवा प्रखंड में प्रतिनियुक्ति नहीं करें। यदि ऐसा पाए जाने पर संबंधित प्रधानाध्यापक के साथ-साथ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पर भी कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा किसी भी विद्यालय में एमडीएम एक दिन भी बंद ना हो, यह सुनिश्चित कराएं। यदि कहीं से सूचना मिलती है कि किसी विद्यालय में एमडीएम बंद है तो संबंधित प्रधानाध्यापक पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। विद्यालयों में लगाए गए स्मार्ट क्लास को अच्छे से संचालन करावे। सरकारी विद्यालय के विकास हेतु स्थानीय विधायक की अध्यक्षता में नियमित बैठक कराने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि जर्जर स्थिति वाले विद्यालय भवन में किसी भी स्थिति में पठन-पाठन नहीं होना चाहिए। अगर कोई घटना होती है तो संबंधित क्षेत्र के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी स्वयं जिम्मेदार माने जाएंगे। जिला पदाधिकारी ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को कहा कि वैसे सरकारी विद्यालय जो किसी हाईवे के किनारे, जीटी रोड के किनारे अथवा अति व्यस्ततम सड़क के किनारे जो स्कूल है। वहां पढ़ने वाले बच्चों के लिए विशेष व्यवस्था रखें। विद्यालय आने के दौरान अथवा विद्यालय से छुट्टी के उपरांत घर जाने के दौरान सड़क पार कराने हेतु स्वयं शिक्षक/ प्रधानाध्यापक उपस्थित रहकर बच्चों को रोड क्रॉस कराएंगे। उन्होंने जिले के सभी शिक्षकों को स्पष्ट निर्देश दिया कि अपने-अपने विद्यालयों में विद्यार्थियों को नियमित रूप से पढ़ाई करावे। उन्होंने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी तथा जिला स्तरीय शिक्षा विभाग के पदाधिकारी को निर्देश दिया कि हर बुधवार तथा बृहस्पतिवार को तमाम पदाधिकारी फील्ड विजिट में रहेंगे तथा अपने अधीनस्थ सभी सरकारी विद्यालयों का पूरी गुणवत्तापूर्ण निरीक्षण करेंगे। साथ ही उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा विभिन्न विद्यालयों का किए गए जांच से संबंधित प्रतिवेदन लेते हुए संबंधित विद्यालय पर कठोर कार्रवाई करेंगें। जिला पदाधिकारी ने कहा कि प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों का अवश्य निर्वहन करें। प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में जो भी बैठक आयोजित की जाती है, उसमें अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे। आपदा संबंधित कार्यों को प्राथमिकता पर निर्वहन करें।