रिपोर्ट – गौरव सिंह ,अतरी संवाददाता

अतरी थाना क्षेत्र मौलानगर गांव के कमरू अंसारी के 19 वर्षीय पुत्र चांद की मौत मंगलवार की सुबह बालू लदे ट्रैक्टर की रौंदने से हो गई। वहीं भाई मोहम्मद अंसारी बुरी तरह से घायल हो गया। मृतक अपने भाई मोहम्मद अंसारी एवं दोस्त सुरज कुमार के साथ इंटर का परीक्षा देने जा रहा था। तीनों परीक्षार्थी का परीक्षा केंद्र शांति आईटीआई शिवनगर गया में गया था। सुबह लगभग 6 बजे अपने घर से निकला और लगभग 2 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद माफा डाक बाबा के पास टेउसा तरफ से बालू लदे ट्रैक्टर तेज रफ्तार में आ रही थी। ट्रैक्टर को तेज रफ्तार में रहने के कारण बाइक रोक दिया था। फिर भी ट्रैक्टर चालक ने बाइक चालक को रौंदते हुए पार हो गया । जिसमें चांद व उसके भाई मोहम्मद अंसारी बुरी तरह घायल हो गया। दोस्त सुरज ने चांद के परिजनों को इसकी सूचना दी उनके परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों घायलों को खिजरसराय ले गए। जहां की उपस्थित डॉ ने स्थिति नाजुक देखते हुए चांद को गया रेफर कर दिया । गया ले जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गई । परिजनों ने शव को गांव ले आए ।

गांव में शव आते ही मचा कोहराम
मृतक चांद का शव गांव में आते ही हाहाकार मच गया । परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। शव आने की सूचना मिलते ही सैकड़ों ग्रामीण मृतक के घर पर इकट्ठा हो गए । ग्रामीणों ने परिवार को ढांढस बंधा रहे थे। परिजन एवं ग्रामीणों ने शव को उठाकर मौलानगर बाजार में रखकर सड़क को जाम कर दिया। सड़क जाम की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के परिवार को समझाया लेकिन परिजन नही माने। लगभग एक घंटा सड़क जाम रहने के बाद अतरी बीडीओ क्रांति कुमार जाम स्थल पर पहुंचकर मृतक के परिवार को मुख्यमंत्री परिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपया का चेक दिया तथा मृतक के परिवार को आश्वासन दिया गया की सड़क दुर्घटना में मौत होने के बाद परिवार को जो राशि दी जाती है वह राशि भी आपको दिया जायेगा। जिसके बाद जाम हटाया गया ।सड़क जाम के दौरान इंटर के परीक्षार्थी को आने जाने दिया जा रहा था।
क्या कहते हैं थाना अध्यक्ष
अतरी थाना अध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में कमरू अंसारी के पुत्र की मौत हो गई है। शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया भेज दिया गया है।मृतक के परिजनों द्वारा किसी के विरुद्ध कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं कराया गया है। अगर मृतक के परिवार के द्वारा प्राथमिकी दर्ज नहीं कराया जायेगा तो अज्ञात वाहन के विरुद्ध हम प्राथमिकी दर्ज करेंगे।