
सोमवार की देर रात मेन थाना क्षेत्र के मोरहर नदी के पुल के समीप एक बाईक को अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर जाने से बाईक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक पटना जिला के पालीगंज थाना क्षेत्र के अकबरपुर का रहने वाला था। जो मेन थाना क्षेत्र के अमरसिंह बिगहा गांव में एक शादी समारोह में आया हुआ था। घटना के संबंध में थानाध्यक्ष पाईबिगहा अजय कुमार ने बताया कि सोमवार की रात स्थानीय लोगों के माध्यम से सूचना मिली की मोरहर नदी पर मेन – मनरसा पुल के समीप एक युवक का एक्सीडेंट हो गया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पाईबिगहा ओपी की पुलिस ने गंभीर रूप से जख्मी बाईक सवार युवक को सीएचसी बेलागंज ले कर पहुंची तबतक युवक दम तोड चुका था। सीएचसी बेलागंज के चिकित्सकों ने जांचोपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस शव को पंचनामा के उपरांत अंतःपरीक्षण हेतू अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल गया भेज दिया। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि रात में हीं मृतक के परिजन को सूचना दे दी गई थी। मंगलवार की सुबह अंतःपरीक्षण के बाद अंतिम संस्कार के लिए शव को परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक की पहचान पटना जिला के पालीगंज थाना क्षेत्र के अकबरपुर निवासी सुरेश दास का बीस वर्षीय पुत्र सुधीर कुमार के रूप में किया गया है।
अजीत कुमार , बेलागंज