कोंच, श्रीनिवास


गया जिले के कोंच प्रखंड के कोराप पंचायत अंतर्गत छतिहर गांव के रहने वाले नारो शर्मा द्वारा जमीन बेचने के विवाद में अपने ही भतीजे 30 वर्षीय रवि रंजन शर्मा को गोली मार दी। गोली पैर में लगी है। परिवार वालों की मानें तो दो महीने पहले ही नारो शर्मा जेल से छूट कर आया है। जिसके बाद से वह परिवार वालों के बीच जमीन बेचने को लेकर लगातार विवाद कर रहा है। शनिवार की सुबह जैसे ही रवि रंजन रांची से घर लौटा, चाचा ने भतीजे के पैर में गोली मारकर फरार हो गया। सूचना के बाद थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद घायल रवि रंजन को देखने व घटना की जानकारी लेने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। घटना की जानकारी लेने के बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दिया गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से बेहतर इलाज के लिए रवि को गया के ANMMCH भेजा गया है।