
फतेहपुर में यूरिया खाद न मिलने से किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मोरहे गांव के किसानों ने बताया कि फतेहपुर प्रखंड के किसानों का कहना है कि इन दिनों धान की फसल में पानी देने के बाद खाद डालने की बेहद जरूरी होता है लेकिन फसलों में खाद नहीं डल पा रहा है। समय पर खाद न मिलने के कारण धान की फसल बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं। इसको लेकर किसानों में मायूसी है।
रिपोर्ट:- विकास कुमार