
टिकारी-कुर्था मुख्य मार्ग पर गुलरियाचक मोड़ के पास शनिवार की शाम ट्रैक्टर की टक्कर से एक बाइक सवार दो युवक जख्मी हो गए। घटना की सूचना पर पहुंचे स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता रामबाबू यादव ने अपने सहयोगियों की सहायता से दोनो को अनुमंडलीय अस्पताल टिकारी में भर्ती करवाया गया। जंहा प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल गया रेफर कर दिया गया। जख्मी युवकों की पहचान महादेव बिगहा गांव के अजीत कुमार और पंकज कुमार के रूप में की गई है। सामाजिक कार्यकर्ता यादव ने बताया कि ट्रैक्टर की ठोकर से संतुलन बिगड़ने के बाद बाइक से टक्कर हो गई जिसमें दोनों युवक जख्मी हो गए। घटना के बाद ट्रैक्टर को लेकर चालक फरार हो गया।
रिपोर्ट – आलोक रंजन , टिकारी संवाददाता