
रिपोर्ट – दिवाकर मिश्रा ,डुमरिया
डुमरिया प्रखंड के भदवर थाना क्षेत्र के किसूनचक गांव से दो युवको को एक देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया है। भदवर थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि कीसूनचक निवासी रामाशीष कुमार पिता रघु प्रसाद और वही दूसरे आरोपी भोकहा पंचायत के ग्राम गनसा निवासी अंकुश कुमार पिता स्व. विनोद भारती को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। दोनो आरोपी चंदन गिरोह नामक से जुड़े हुए थे। जिसमें मोटरसाइकिल चोरी, मोटर चोरी और अन्य घटनाओं में संलिप्त थे।