गया-किऊल रेलखंड पर नवादा जिले के तिलैया स्टेशन पर वरिय अधिकारी के निर्देशानुसार नवादा रेल थाना अध्यक्ष विशिष्ट सिंह के नेतृत्व में प्लेटफार्म नंबर 2 पर आई गया-किऊल पैसेंजर ट्रेन में छापेमारी के दौरान 48 बोतल बिदेशी शराब इम्प्रेयल ब्लू और किंगर फिशर की 12 बोतल जप्त की गयी। इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार युवक का नाम अंकित कुमार और राहुल कुमार बताया जा रहा है, जो हिसुआ छटिहर के निवासी है। रेल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
रिपोर्ट – मनीष कुमार