महताब अंसारी, कोंच

कोंच प्रखंड के कोंच पोखरा के पास से अवैध बालू लदा दो ट्रैक्टर को जप्त कर कोंच थाना लाया गया। कोंच थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि कोंच पोखरा पर दो अवैध बालू लदा ट्रैक्टर किसी अन्य स्थानों पर बालू गिराने जा रहा था। उसी क्रम में पुलिस को देखते ड्राइवर दोनों गाड़ी छोड़ फरार होने में सफल रहा। उन्होंने बताया कि पुलिस बलों के साथ दोनों ट्रेक्टर में एक आइसर और दुसरे सोनालिका को थाने लाया और खनन विभाग को सूचना दे देने की बात कहा। वही वाहन मालिक की जांच पड़ताल कर कार्रवाई करने की बात कही।