
डोभी एनएच दो के नीलांजना पथ बिहार होटल के समीप से स्थानीय पुलिस के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए गुरुवार की सुबह को भारी मात्रा में प्रतिबंधित अंग्रेजी शराब को बरामद किया है। डोभी थाने की पुलिस की इस कार्रवाई में प्रतिबंधित अंग्रेजी शराब लदे स्विफ्ट डिजायर कार बीआर 01 बीबी 1522 पर से दो तस्करों को भी मौके से गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता हासिल हुई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई है। जिसमें एनएच दो नीलांजना होटल के समीप से मारुति सुजुकी कंपनी का स्विफ्ट डिजायर कार पर लदे प्रतिबंधित झारखंड निर्मित अंग्रेजी शराब विभिन्न कंपनी का ब्रांडेड शराब 21 कार्टून कुल मात्रा 169 लीटर के साथ दो तस्करों को मौके से गिरफ्तार किया गया है। जिसकी पहचान पटना जिले के बिहटा थाना क्षेत्र के पतासा एवं बिशंमबरपुर मोहल्ले के विनोद राम एवं आदित्य कुमार के रूप में की गई है।गिरफ्तार दोनों तस्करों पर उत्पाद अधिनियम के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में सेंट्रल जेल गया को भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार दोनों तस्करों से कड़ी पूछताछ की गई। जिसमें तस्करों के द्वारा बताया गया कि झारखंड के बरही से प्रतिबंधित अंग्रेजी शराब की खेप को लादकर पटना जिले के बिहटा थाना क्षेत्र के विशंमबरपुर मोहल्ले में ले जाया जा रहा था। जब्त कार के रजिस्ट्रेशन संख्या के आधार पर मालिक का पता लगाते हुए कार मालिक पर भी नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।
रिपोर्ट – रविन्द्र कुमार ,डोभी