वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

गया जिला मद्य निषेध विभाग की टीम बड़ी कार्रवाई करते हुए 672 बोतल विदेशी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है। दोनों झारखंड का रहनेवाला है। शराब बोलेरो वाहन से लाई जा रही थी। इस वाहन को भी जब्त कर लिया गया है। जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर JH- 13C/8880 है। इस बात की जानकारी मद्य निषेध विभाग के सहायक आयुक्त उत्पाद प्रेम प्रकाश ने बताया कि डोभी थाना क्षेत्र के पिपरघट्टी से बोलेरो वाहन पर लाई जा रही 672 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई है। गिरफ्तार किए गए तस्कर सचिन कुमार और देवेंद्र कुमार हैं। जो कि झारखंड के चतरा जिले के दरियातु का रहनेवाला है। जब्त शराब रॉयल स्टैग और इम्पीरियल ब्लू ब्रांड के हैं। दोनों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के तहत अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।