फतेहपुर से समर राठौर की रिपोर्ट

फतेहपुर थाना क्षेत्र के ढीबर गांव में पैतृक संपत्ति को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी । इस मारपीट में दोनों पक्ष से एक एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक पक्ष से घायल का नाम मोहम्मद इरफान उम्र 26 वर्ष है।
दूसरे पक्ष के घायल का नाम मोहम्मद सलीम उम्र 65 वर्ष है।, दोनों ढीबर के रहने वाले हैं, वहीं घायल मोहम्मद इरफान के भाई मोहम्मद शमशेर आलम ने बताया कि अपने गांव के खेत में लगे हुए धान को मेरे द्वारा काटा जा रहा था। धान काटने के दौरान मोहम्मद सलीम खेत में पहुंच कर गाली गलौज करने लगे जब इसका विरोध किया गया तो लाठी और डंडे से मेरे भाई के ऊपर प्रहार कर दिया। बीच बचाव के दौरान मोहम्मद सलीम को भी चोट लगी , दोनों घायलों को फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जहां मौके पर मौजूद रहे डॉ उमा शंकर लाल ने बताया कि दोनों घायलों को फर्स्ट एड करने के बाद विशेष इलाज के लिए गया रेफर कर दिया गया है।