
महताब अंसारी ,कोंच
कोंच प्रखंड के कोराप पंचायत अंतर्गत छतीहर गांव से एक व्यक्ति के पैर में गोली मारने वाले दो आरोपी को कोंच पुलिस ने गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया।
इस बारे में कोंच थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि कांड संख्या 175/22 में आठ माह से फरार चल रहा आरोपी को एस आई शियाराम शर्मा के नेतृत्व में पुलिस बलों के साथ छतिहर गांव से नरेंद्र कुमार उर्फ नारो एवं नागेंद्र कुमार उर्फ नागा को गिरफ्तार किया गया। ये दोनों को अपने ही भतीजा के पैर में गोली मारने की मामले में गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति को कोविड 19 जांच करा कर जेल भेज दिया गया।