
डोभी नगर पंचायत क्षेत्र स्थित बुधनी बाजार के समीप डायरिया से एक ही परिवार के दो लोगो की मौत हो गयी वहीं अन्य दो लोगो की इलाज किया जा रहा है।प्राप्त जानकारी के अनुसार डोभी चतरा रोड स्थित बुधनी बाजार के समीप राजू मंडल की बडी बहु सविता देवी(32वर्ष) तथा नतिनी दृष्टि कुमारी(5वर्ष) की मौत डायरिया से हो गई है। वही, राजू मंडल की बेटी रेखा देवी का इलाज पीएचसी में चल रहा है तथा 3 वर्षीय नतिनी पायल कुमारी का इलाज डोभी के एक निजी अस्पताल में किया जा रहा है।
इस मामले को लेकर बताया जा रहा है कि विगत दो तीन दिनों से डायरिया का प्रकोप की शुरुआत हुई इसके बाद स्थानीय निजी चिकित्सक के द्वारा इलाज किया गया। परंतु ठीक न होने के कारण झाड़-फूंक के चक्कर दो की मौत हो गयी। वही बुद्धिजीवी वर्ग के लोगो के द्वारा समझाने के बाद दो अन्य को भी अस्पताल में भर्ती किया गया। जहाँ दोनों की स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है। डोभी पीएचसी प्रभारी ऋषिकेश कुमार ने बताया की तीन दिनों से डायरिया से पीडित था लोकल डॉक्टर से इलाज चल रहा था जिससे दो की मौत हो गई। जब हमलोग की सूचना मिली तो एक को पीएचसी भर्ती कर इलाज किया गया है । वहीं और एक बच्ची को परिजनो ने निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है।
रिपोर्ट – रविन्द्र कुमार ,डोभी