वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

गया जंक्शन पर अलग अलग घटना में एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई। महिला की मौत ट्रेन से कटकर हो गई। जिसकी पहचान नहीं हुई है। जबकि एक व्यक्ति जिसकी मौत हुई है उसकी पहचान गया के मगध विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के रहने वाले के रूप में हुई है। रेल थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि शनिवार को रेलवे स्टेशन गया के हावड़ा छोड़ प्लेटफार्म संख्या-01 के किलोमीटर संख्या-469/17-19 अप लाइन ट्रैक के बीच में एक अज्ञात महिला उम्र करीब -35 बर्ष, जो किसी अज्ञात ट्रेन से कट गई। जिसकी मृत्यु हो गई। इस संदर्भ में रेल थाना गया ud-कांड संख्या -26/22 अंकित किया। जबकि दूसरी घटना में रेलवे स्टेशन गया के प्लेटफार्म संख्या 01 के दिल्ली छोर पर स्थित यात्री शेड में बने चबूतरा पर एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। मृतक अशोक मांझी उम्र- 70 वर्ष पिता -स्वर्गीय चमारी माझी ग्राम- बांदा थाना -यूनिवर्सिटी जिला- गया के रूप में पहचान की गई है। जिसकी मृत्यु स्वाभाविक होना बताया गया है। इस संदर्भ में रेल थाना गया यूडी कांड संख्या -27/ 22 अंकित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।