
अजीत कुमार , बेलागंज
साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर गठित विशेष छापामारी दल द्वारा बेलागंज विद्युत प्रशाखा से जुड़े विभिन्न गांवों में अवैध रूप से बिजली उपयोग करने वाले एक दर्जन लोगों के घरों और प्रतिष्ठानों में छापामारी के क्रम में विद्युत उर्जा की चोरी पकड़ी गई।अवैध रूप से बिजली उपयोग करने वाले लोगों के खिलाफ बेलागंज थाने में एफआईआर दर्ज़ कराते हुए उपरोक्त लोगों को 2लाख,18हजार , 835 रूपये जुर्माना लगाया गया है। छापामारी के बारे में जानकारी देते हुए बेलागंज विद्युत प्रशाखा के कनीय अभियंता कौशल कुमार मिश्र ने बताया कि विद्युत अवर प्रमंडल गया ग्रामीण के सहायक विद्युत अभियंता विनोद कुमार चौधरी के नेतृत्व में पुरुष सारणी और सशस्त्र बल के जवानों के साथ गोबराहा गांव में मो० बदरुद्दीन द्धारा अवैध रूप से बिजली उपयोग करने को लेकर 23437 रूपये, मो०मोतलिब को 19887रूपये, मो०मुस्लिम को 21946रूपये, महजबीन प्रवीण को 21946रूपये, मो०हसन को 21946रूपये, अमझर गांव के प्रमोद यादव को23437,अनुप कुमार अमझर को 13651रूपये, मुकेश कुमार अमझर को 13651रूपये, विनय राम अमझर को 21946रूपये, आनंद साव अमझर को 13651रूपये और अवधेश यादव कन्हील को 23437रूपये जुर्माना लगाया गया है। उपरोक्त सभी लोगों के विरुद्ध भारतीय विद्युत अधिनियम की धारा-135के तहत बेलागंज थाने में एफआईआर दर्ज़ कराने के साथ ही लगभग दो लाख बीस हजार रुपये जुर्माना लगाया गया है।