
गया जिले के वजीरगंज प्रखंड के विशुनपुर पंचायत अंतर्गत् धरमपुर गांव के बधार में शुक्रवार की संध्या अचानक वज्रपात की चपेट में आने से दशम् वर्ग का छात्र रमेश कुमार एवं बिच्छा पंचायत के रामपुर गांव के रहने वाले 38 वर्षीय सुरेश यादव की मौत घटना स्थल पर हो गई, जबकि साथ में रही 37 वर्षीय महिला मनोज प्रसाद की पत्नी बाटो देवी घायल हो गई। खेत में काम कर रहे किसान तुरंत घटनास्थल की ओर दौड़े तथा एक को इलाज के लिये सीएचसी लाया, जहां चिकित्सक ने रमेश को मृत घोषित कर दिया तथा महिला का इलाज शुरू किया गया। ग्रामीणों ने बताया की हल्की बरसात शुरू हुई थी और चांदो यादव का पुत्र रमेश (मृतक) एक ताड़ पेड़ के निचे खड़ा था, उसके साथ अन्य तीन और लोग थे. वज्रपात के बाद युवक तो तुरंत गिर गया तथा साथ में महिला भी अचेत हो गई, दो अन्य वहां से अपने घर की ओर भाग गये। घायलों को अस्पताल देखने पहुंचे मुखिया प्रतिनिधि जतन यादव व राजद नेता दिनेश यादव ने बताया कि सीओ से बात हुई है, आवश्यक कार्रवाई के बाद पीड़ित परिजन को आपदा सहायता राशि एवं पारिवारिक लाभ दिया जायगा, इसके लिये हमलोग प्रयासरत हैं।