
टिकारी पोस्ट ऑफिस के समीप चल रहे मीना बाजार व डिजनीलैंड में युवकों के दो गुटों के बीच रविवार की रात्रि में हुई मारपीट का मामला सोमवार को थाना पहुंचा। घटना की सूचना पर जलालपुर पहुंची पुलिस ने बंधक बने एक किशोर को मुक्त कराते हुए हिरासत में लेकर थाना आयी। जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाकर विवाद का पटाक्षेप किया और हिरासत में लिए गए किशोर को बांड भराकर उसके स्वजन को सौंप दिया।
जानकारी के अनुसार रविवार की देर शाम मीना बाजार एरिया में मामूली विवाद के बाद युवकों के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई थी। जिसमे एक युवक के सिर में गंभीर चोट के कारण जख्मी हो गया था। घटना के बाद मौके पर से मारपीट करने वाले युवक फरार हो गये। सोमवार की सुबह एक मारपीट में शामिल एक युवक को दूसरे पक्ष के लोगो ने पकड़कर बंधक बना लिया था। जिसे पुलिस के आने पर हवाले कर दिया। थानाध्यक्ष श्रीराम चौधरी ने बताया कि लिखित शिकायत दर्ज नही कराई गई है।
रिपोर्ट – आलोक रंजन , टिकारी अनुमंडल संवाददाता