
टनकुप्पा थाना क्षेत्र के दो अलग अलग गांवों से दो लड़कियां अपने घर से गायब हैं। गायब हुई लड़कियों के परिजन द्वारा टनकुप्पा थाना में एफआईआर दर्ज करायी गई है। टनकुप्पा थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि शादी की नीयत से दोनों लड़कियां अपने घर से भागी है। दोनों मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा मालूम हुआ है। मामले का उद्भेदन शीघ्र कर लिया जाएगा।
पुलिस को दिए गए आवेदन पत्र के अनुसार टनकुप्पा थाना क्षेत्र की बरसौना पंचायत के दर्जियाचक गांव से 16 वर्षीय लड़की 14 दिसंबर से गायब है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि जिले के डोभी थाना क्षेत्र के मांसीडीह गांव निवासी गुडू दास के पुत्र छोटू कुमार ने उसकी बेटी को बहला फुसला कर ले गया है। जबकि दूसरे मामले थाना क्षेत्र की चोवार पंचायत के पहाड़पुर टोला प्रगासबिगहा गांव से जुड़ा हुआ है। यहां से पिछले एक पखवारा से 20 वर्षीय एक लड़की गायब बताई गई है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि गया जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम चंदा महादेवा निवासी बच्चन सिंह के पुत्र बिट्टू कुमार उर्फ ओम के साथ भागी है।
रिपोर्ट – टनकुप्पा संवाददाता