
दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय के समाजशास्त्रीय अध्ययन विभाग द्वारा ‘समाजकार्य में क्षेत्र अध्ययन के महत्व’ विषय पर आयोजित दो दिवसीय विशेष व्याख्यान कार्यक्रम बुधवार को सम्पन्न हो गया। विभागाध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार सिंह झा ने बताया कि विद्यार्थियों को विषय की बेहतर समझ विकसित करने के लिए विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया था। जिसमे काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी के प्रो. ए. एन. सिंह ने अपने व्याख्यान में बताया कि शोध एवं क्षेत्र अध्ययन के माध्यम से ही समाज की यथार्थ वास्तविकता को जाना जा सकता है। समाजकार्य की वजह से सामाजिक उत्थान के साथ ही नीति निर्माण में भी मदद मिलती है।
इस दौरान प्रो. सिंह ने समाजशास्त्र एवं सामाजिक कार्य में रोजगार की संभावना विषय पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने बताया कि रोजगार के क्षेत्र में सैद्धान्तिक ज्ञान के साथ ही व्यावहारिक ज्ञान की भी आवश्यकता होती है। छात्रों के सवाल का जबाब देते हुए उन्होंने विभिन्न संस्थानो एवं संगठनो के बारे में व्यापक जानकारी दी। आयोजित व्याख्यान कार्यक्रम एमए समाजशास्त्र एवं एमए सोशल वर्क तथा समाजशास्त्र के शोध छात्रों के लिए काफी लाभदायक रहा। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष के अतिरिक्त डॉ. सनत कुमार शर्मा, डॉ. जितेंद्र राम, डॉ. हरेश नारायण पाण्डेय, डॉ. पारिजात प्रधान तथा डॉ. प्रिय रंजन ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
रिपोर्ट – आलोक रंजन ,टिकारी