
कोंच। थाना क्षेत्र के कनौसी पंचायत अंतर्गत ग्राम इटवां में हाईटेंशन तार के चपेट में आने से दो मवेशियों की मौत मंगलवार की सुबह हो गया। वहीं मवेशी स्वामी बाल- बाल बच गए।
मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम इटवां निवासी गोखुल यादव सुबह मे मवेशी को घर से बाहर बांधने के लिए निकाल रहे थे उसी समय अचानक जर्जर हाईटेंशन तार टूट कर गिर गया जिससे दो मवेशियों की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। वहीं मवेशी स्वामी गोखुल यादव व उनकी पत्नी बाल- बाल बच गए।
रिपोर्ट – महताब अंसारी ,कोंच