
बाराचट्टी प्रसाशन लगातार शराब कारोबारियों पर नकेल कस रही है आये दिन लगातार देशी एवं विदेशी शराब पर एवं उनके कारोबारियों पर खुफिया तंत्र एवं अन्य माध्यमो से सूचना प्राप्त कर उनपर कार्यवाही कर रही है आज बाराचट्टी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शराब से लोड बाइक को भदेया से बिंदा के तरफ जा रहे तस्कर को पीछा करते हुए बिंदा नदी के पास धर दबोचा जिसमे दो बाइक जिसमे से एक चोरी की बाइक और लगभग 92 बोतल अंग्रेजी शराब एवं 9 केन बियर के साथ दो तस्करो को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया है गिरफ्तार किए गए तस्कर का नाम धर्मेंद्र कुमार पिता उदय यादव जो कि ग्राम लमकनी थाना मोहनपुर के रहने वाला है एवं दुसरा तस्कर का नाम राजू यादव पिता महेश्वर यादव जो कि ग्राम इनवोरवा थाना बाराचट्टी के रहने वाला है । उपरोक्त मामले के संबंध में बाराचट्टी थाना प्रभारी रमलखन पंडित ने बताया को दोनों तस्कर को शराब एवं चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया है आगे की कार्यवाही की जा रही है।

बाराचट्टी से राहुल नयन की रिपोर्ट