
गया जिले के अति नक्सल प्रभावित इमामगंज प्रखंड क्षेत्र के एक स्कूल के समीप दो बम धमाका हुआ है। जिसके बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल फैल गया है। मिली जानकारी के अनुसार इमामगंज थाने से महज 600 मीटर की दूरी स्थित डीएसपी विद्यालय के समीप रात्रि करीब दो बजे दो बम विस्फोट हुआ है। स्थानीय लोगो द्वारा थाने को सूचना दी गई। जिसके बाद घटना स्थल पर पहुंची इमामगंज थाने की पुलिस ने मौके से चार जिंदा बम बरामद किया है। बरामद किए गए सभी बम का वजन 1 किलोग्राम है। घटना के बाद इलाके में भय व्याप्त हो गया हैं। इमामगंज थानाध्यक्ष उदय शंकर ने बताया कि घटना को सूचना मिलते ही पुलिस देर रात ही घटना स्थल पर पहुंची थी। पुलिस ने मौके से चार बम बरामद किए हैं। घटना की छानबीन की जा रही है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है।