वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

मगध मेडिकल थाना की पुलिस और पटना से आई मद्य निषेध विभाग की संयुक्त कार्रवाई में भारी मात्रा में शराब बरामद हुई है। शराब स्टोन चिप्स लदे ट्रक में छिपाकर लाई जा रही थी। प्रशिक्षु डीएसपी सह मगध मेडिकल थानाध्यक्ष महताब आलम के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। इस दौरान ट्रक में लोड गिट्टी के बीचो बीच छुपा कर रखे गए करीब 30 लाख रुपये की शराब बरामद हुई है। स्टोन चिप्स के बीच 300 कार्टून शराब लाई जा रही थी। ट्रक को भी ज़ब्त किया गया है।

प्रशिक्षु डीएसपी सह मगध मेडिकल थानाध्यक्ष महताब आलम ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम के द्वारा सुबह में पांच नंबर गेट के समीप छापेमारी की गई। इस दौरान गिट्टी लदे ट्रक की जांच की गई तो उसमें शराब मिली। शराब को गिट्टी के बीचो-बीच छिपाकर लाया गया था। छापेमारी में मेडिकल थाना की प्रीति कुमारी, कुमकुम कुमारी आदि शामिल थे।
प्रशिक्षु डीएसपी ने बताया कि करीब 300 कार्टून विदेशी शराब की खेप को जप्त किया गया है। इसका अनुमानित मूल्य 25 से 30 लाख के करीब हो सकता है। दो लोगों की गिरफ्तारी की गई है। दोनों वैशाली के रहने वाला राकेश कुमार और देवलाल यादव बताया गया है।