
वजीरगंज: बीते गुरुवार की देर रात वजीरगंज बाजार के एक मोबाइल दुकान में सेंधमारी कर कीमती मोबाइल एवं नकद राशि सहित ढाई लाख की संपत्ति चोरी कर ली गई। दुकान बस स्टैंड के निकट फतेहपुर रोड में अवस्थित है जो गूगल गुरु नाम से संचालित है। इसके संचालक आनंद कुमार ने बताया कि दुकान के बगल वाले गलियारे से सेंधमारी कर चोर दुकान में घुसे और चुन-चुन कर दर्जनों भर मोबाइल जो सैमसंग, रेडमी, लावा एवं अन्य चर्चित कंपनियों के तथा भारी कीमत वाले थे उसे चुरा ले गए। दुकानदार आनंद ने बताया कि मोबाइल एवं उससे संबंधित अन्य उपकरण, दुकान में रखे हुए 58 हजार नगद सहित ढाई लाख रुपए की क्षति हुई है। घटना की जानकारी सुबह दुकान खोलने पर मिली, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। आसपास के दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज में रात्री 1:30 बजे चार आदमी हाथ में झोला लिए जाते हुए देखे गए हैं, लेकिन दुकान की ओर कब और किस रास्ते से आए यह कहीं नहीं दिख रहा है। थानाध्यक्ष राम एकबाल प्रसाद यादव ने बताया कि घटना का स्थल निरीक्षण कर लिया गया है एवं पीड़ित से आवेदन भी मिल गया है। सभी प्रकार के आवश्यक पुलिसिया कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है, प्रयास है कि घटना का जल्द से जल्द उद्भेदन कर लिया जाएगा।
रिपोर्ट – रविभूषण सिन्हा