
रिपोर्ट – जितेंद्र कुमार ,खिजरसराय संवाददाता
खिजरसराय पुलिस के द्वारा बुधवार को चोरी के दो मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों को केनी श्रीपुर पुल के पास से पकड़ा। पकड़े गए तीनो लोग बेलागंज थाने क्षेत्र के हैं। पुलिस तीनो पर प्राथमिकी संख्या 126/22 दर्ज करते हुए अग्रतर करवाई कर रही थी कि गुरुवार को तीन में से दो युवक थाने में रहे पुलिस के गिरफ्त से फरार हो गया। पुलिस सूत्रों का कहना है कि सुंदरपुर गांव का संतन कुमार को वयस्क होने के कारण हाजत में बंद था जबकि पिन्टू कुमार मांझी एवं पवन कुमार को नावालीक होने के कारण हाजत से बाहर रखा गया था जिसका लाभ लेकर गुरुवार अहले सुबह थाने में तैनाद संतरी एवं अन्य चौकीदार के आंख में धूल झोंककर दोनो फरार हो गया। भाग रहे मंटू कुमार मांझी को ग्रामीणों के सहयोग केनी गांव के पास से पुलिस पकड़ने में कामयाब रही जबकि पवन कुमार नामक दूसरा युवक पुलिस गिरफ्त से बाहर है। इस मामले में थाना अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।