29.6 C
Gaya

वजीरगंज के धांधर में आग लगने से नौ किसानों के बीस बीघे खेत का धान जलकर राख

Published:

रविभूषण सिन्हा वजीरगंज ;जमुआवा पंचायत अंतर्गत धांधर गांव में शनिवार को खलिहान में भीषण आग लग गई ।घटना में गांव के नौ किसानों के खलिहान में रखे करीब बीस बीघे खेत का धान जलकर राख हो गया ।आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है लेकिन खलिहान से सटे विद्युत प्रवाहित तार गुजरने से अनुमान है कि शॉर्ट सर्किट भी घटना का कारण हो सकता है। घटना की सूचना देते हुए गांव के किसान रविंद्र सिंह ने बताया कि अपराह्न करीब चार बजे एक खलिहान से आग की लपट निकलने लगी ,जिसे देखकर गांव के लोग बुझाने के लिए दौड़ते हुए स्थल की ओर पहुंचे आग पर काबू पाने का काफी प्रयास किया गया, लेकिन वह बुझने के बदले बढ़ता ही चला गया और देखते ही देखते आसपास के अन्य खलिहानों को भी लपेट में ले लिया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई तब थाना से मिनी दमकल आकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक नौ किसानों का खलिहान पूरी तरह से जल चुका था। घटना में दानी रविदास, रामखेलावन रविदास रामस्वरूप रविदास ,भूषण रविदास, विनोद रविदास ,अनुज रविदास, दिलीप रविदास ,महेंद्र रविदास एवं कैलू रविदास के करीब बीस बीघे खेत के धान का फसल जल गया है। अंचल अधिकारी पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि घटना बहुत ही दर्दनाक है ।सभी छोटे छोटे जोत के किसान थे, जिनके समक्ष खाने की समस्या हो सकती है। उन्होंने कहा कि क्षति का आकलन कर सहायता के लिए अनुशंसा भेजी जाएगी ।

Related articles

spot_img

Recent articles

spot_img