
दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) की एमएससी केमिस्ट्री की छात्रा तृषि का चयन राष्ट्रीय पर्यावरण यूथ संसद 2022 के लिए हुआ है। सीयूएसबी के उप-कुलानुशासक-सह-विश्वविद्यालय के नोडल ऑफिसर डॉ० प्रणव कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय पर्यायवरण यूथ संसद में राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभागियों को चयनित करने के लिए देशभर के 12 केंद्रीय विश्वविद्यालयो के 71 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जिसमे प्रतियोगिता के आधार पर राष्ट्रीय स्तर के लिए तृषि के साथ 10 प्रतिभागियों ने सफलता प्राप्त की है।
त्रिषि की सफलता पर कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. आतिश पराशर, कुलसचिव कर्नल राजीव कुमार सिंह, कुलानुशासक प्रो. उमेश कुमार सिंह और नोडल ऑफिसर डॉ प्रणव कुमार ने बधाई दी है। साथ ही 27 फरवरी को दिल्ली में होने वाली राष्ट्रीय पर्यावरण युवा संसद 2022 में तृषि की भागेदारी के लिए शुभकामनाएं दी है।
रिपोर्ट – आलोक रंजन ,टिकारी अनुमंडल संवाददाता