
हेलीकॉप्टर दुर्घटना में वीरगति को प्राप्त करने वाले सीडीएस जनरल बिपिन रावत व पत्नी सहित सैन्य अधिकारियों के सम्मान में लोगों ने रक्तदान कर श्रद्धांजलि दी। शहर के नगरपालिका सभा भवन में यू ब्लड बैंक परिवार द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सह स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का उद्घाटन गणमान्य लोगों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। जिसके बाद सैन्य अधिकारियों को दो मिनट का मौन श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
इस अवसर पर यू ब्लड बैंक की ओर से निरामया ब्लड बैंक और महावीर कैंसर संस्थान की मेडिकल टीम द्वारा 85 से अधिक लोगों का ब्लड कलेक्ट किया गया। रक्तदान करने वालों में एसडीओ करिश्मा, डीएसपी गुलशन कुमार, वार्ड पार्षद भुवन मोहिनी, राजद के प्रदेश नेता सुभाष यादव, अबधेश यादव, ब्लड बैंक परिवार के 63 वर्षीय सदस्य संतोष पाठक, अध्यक्ष राजेश गुप्ता आदि बड़ी संख्या में गणमान्य लोगों ने रक्तदान किया। कार्यक्रम के गणमान्य अतिथि मगध सेंट्रल स्कूल के निदेशक सुधीर कुमार, ब्लड बैंक के सत्यजीत पाठक आदि ने रक्तदान के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला और शिविर में भाग लेने वालों के प्रति आभार प्रकट किया।
रिपोर्ट – आलोक रंजन ,टिकारी अनुमंडल संवाददाता