
आजादी के बाद देश में स्वदेशी की स्थापना के लिए जीवन बलिदान करने वाले अमर शहीद राजीव दीक्षित का जन्मदिन तथा पुण्यतिथि पर देश भर के कई स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। वही इस मौके पर गया जिले के बोधगया स्थित मस्तपुरा में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर देश के कई हिस्सों से आए राजीवावादी कार्यकर्ताओं ने राजीव दिक्षित के जीवन और उनके स्वदेशी के प्रति दृढ़इच्छा शक्ति को नमन करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।

कार्यकर्म का शुभारंभ उनके चित्र पर माल्यार्पण कर तथा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस मौके पर उपस्थित हरियाणा के बल्लभगढ़ स्थित गुरुकुल आचार्य कृष्ण अग्रवाल ने बताया कि देश को असली आजादी नहीं मिली है बस tansfer of power agreement के तहत दी गई एक झूठी आजादी है। उन्होंने बताया कि देश की सच्ची आजादी तभी मिल सकती है जब तक शहीदों के सपनो का भारत नही बन जाता है।

इस मौके पर गौसेवा झारखंड प्रांतीय प्रभारी सह गौ सेवा संस्था प्रमुख अजय भरतीया ने बताया कि भारत को भारतीयता के आधार पर खड़ा करने के लिए राजीव भाई ने जो कुर्बानी दी है। उसे कभी भुलाया नही जा सकता है। उनके अधूरे कार्यों को हम सब मिलकर पूरा करेंगे। उन्होंने बताया की इन्ही उद्देश्य को पूरा करने के लिए झारखंड के धनबाद जिले में फरवरी में पहला पंचगव्य चिकित्सा केंद्र की शुरआत की जाएगी।

इस मौके पर अजय भरतीया, राइट टू रिकॉल कार्यकर्ता सचिन आर्य, आवेकेन इंडिया मूवमेंट कार्यकर्ता विकास दीवान , दीपक कुमार राजीववादी , संजीव कुमार ,मोनू सिंह , गौतम राजीववादी, मनोरमा देवी ,अभिषेक कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने राजीव दिक्षित के जन्मदिन और पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
रिपोर्ट: – दीपक कुमार ,(न्यूज डेस्क)