

सीडीएस जनरल विपिन रावत उनकी पत्नी मधुलिका रावत एवं अन्य सैनिकों की दुर्घटना में मृत्यु के बाद देशवासियों में शोक व्याप्त है। लोग मर्माहत हैं। सैन्य अधिकारी श्री रावत सहित अन्य के निधन की खबर ने देशवासियों को झकझोर कर रख दिया है। इन दिवंगत सैन्य अधिकारी व अन्य को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए गुरुवार को +2 जिला स्कूल में एनसीसी 27 बिहार बटालियन के द्वारा एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें जिला स्कूल के प्राचार्य डॉ. सुदर्शन शर्मा, एनसीसी पदाधिकारी मुकेश प्रसाद वर्मा, वरीय शिक्षक ई. सुनील दत्त, प्रीति सागर सहित कैडेटों ने अश्रुपूर्ण श्रद्धांजली दी। उनके जीवनी एवं उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। इस मौके पर ओम प्रकाश, प्रेम कुमार अटल, प्रद्युमन कुमार, अमन गुप्ता, अनिकेत कुमार आदि सहित कई छात्र व शिक्षक मौजूद थे।
वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल